अधिकारियों के कंपनी छोड़ने पर Elon Musk को सता रहा डर

Twitter के नए बॉस Elon Musk ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के दिवालिया होने की संभावना जताई है. एलन मस्क के आने के बाद से ट्विटर में काफी कुछ चल रहा है, पहले मस्क ने कई अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया और अब कंपनी से कई वरिष्ठ अधिकारी भी अपना इस्तीफा दे रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के कंपनी छोड़ने के निर्णय पर एलन मस्क का कहना है कि वह कंपनी के दिवालिया होने की बात से इंकार नहीं कर सकते हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि एलन मस्क ने ट्विटर में काम करने वाले कर्मचारियों को कॉल पर बताया कि वह दिवालियापन से इंकार नहीं कर सकते हैं. याद दिला दें कि दो हफ्ते पहले ही Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था और अब एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्विटर की वित्तीय स्थिति पर संकट मंडरा रहा है. इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति से राउटर्स को बताते हुए कहा कि, एलन मस्क के साथ ट्विटर स्पेस चैट को मॉडरेट करने वाले दो अधिकारी Yoel Rothऔर Robin Wheeler ने एडवरटाइजर्स से जुड़ी जो चीजें सामने आ रही उन्हें देख चिंता जताते हुए कंपनी से अपना इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने की बात पर फिलहाल दोनों ही अधिकारी चुप हैं, जी हां उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया है.
याद दिला दें कि इन दोनों अधिकारियों से पहले ट्विटर चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर Lea Kissner ने भी ट्वीट कर कहा था कि वह कंपनी से इस्तीफा दे रही हैं. इस बात का भी जिक्र है कि ट्विटर के स्लैक मैसेजिंग सिस्टम पर पोस्ट हुए इंटरनल मैसेज के अनुसार,पता चला है कि चीफ प्राइवेसी ऑफिसर Damien Kieran और चीफ कंप्लायंस ऑफिसर Marianne Fogarty ने भी ट्विटर छोड़ने का फैसला लेते हुए इस्तीफा दे दिया है.
यूएस फेडरल ट्रैड कमीशन ने कहा कि इन तीन प्राइवेसी एंड कंप्लायंस अधिकारियों के पद छोड़ने के बाद ट्विटर को लेकर चिंतित हैं. इन अधिकारियों के कंपनी छोड़ने के निर्णय ने ट्विटर के लिए नियामक आदेशों के उल्लंघन का जोखिम खड़ा कर दिया है. हाल ही में ट्विटर के सभी कर्मचारियों के साथ अपनी मीटिंग के दौरान मस्क ने इस बात की चेतावनी दी है कि कंपनी को अगले साल अरबों डॉलर का घाटा हो सकता है.
27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने एक के बाद एक बड़े फैसले लेते हुए बड़े अधिकारियों से लेकर कंपनी में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब एलन मस्क का कहना है कि जैसे ही मैंने कंपनी की कमान को हाथों में लिया एडवरटाइजर्स ने साथ देने के बजाय हमें छोड़कर जाना सही समझा जिस वजह से हर दिन 4 मिलियन डॉलर का घाटा हो रहा है.
Elon Musk is haunted by the fear of executives leaving the company