एलन मस्क का ऐलान- ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे 660 रुपए
टेस्ला के सीईओ और स्पेस एक्स के फाउंडर एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदते ही बड़ा ऐलान कर दिया है. अब ट्विटर यूजर्स को ब्लू टिक पाने के लिए हर महीने पैसे देने होंगे. इस ब्लू टिक फीस के बारे में खुलासा करते हुए एलन मस्क ने कहा है कि यूजर्स को इसके लिए हर महीने 8 डॉलर यानी 660 रुपए देने होंगे. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि ये ब्लू टिक लोगों की बड़ी ताकत बनेगा. एलन मस्क ने ब्लू टिक वालों को दिए जाने वाले फायदों के बारे में भी बताया.
उन्होंने ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्लू टिक धारकों को रिप्लाई, मेंशन और्र सर्च में प्राथमिकता दी जाएगी जो बेहद जरूरी है. इसके अलावा ब्लू टिक वाले लोग लंबे ऑडियो और वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे. इतना ही नहीं उनके लिए विज्ञापनों की संख्या भी कम हो जाएगी.
बता दें, एलन मस्क के ऐलान से पहले खबर थी कि मस्क यूजर्स से कमाई के लिए जल्द ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के जरिए मोटा पैसा चार्ज करने का प्लान कर रहे हैं. इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आई थी. लेकिन अब मस्क ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है कि यूजर्स को ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर खर्च करने होंगे.