सीएम नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. सीएम बिहार के 5 जिलों में सूखे की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए निकले थे. खराब मौसम के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. जहानाबाद, अरवल समेत अन्य जिलों में हवाई दौरा करने निकले थे. इस दौरान खराब मौसम की वजह से उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.
बिहार में कम बारिश की वजह से कई जिलों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार सूखे के हालातों का जायजा लेने हवाई दौरा पर निकले थे. नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग गया जिले में कराई गई है. बताया जा रहा है कि उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी साथ हैं हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
सीएम नीतीश कुमार के गया में उतरने के बाद जिला प्रशासन तेजी से हरकत में आ गई. इसके बाद गया के डीएम समेत जिले एसपी और आलाधिकारी पुलिस एयरपोर्ट पहुंच गए. अब सीएम नीतीश कुमार के सड़क मार्ग से वापस पटना जाने के लिए काफिले की व्यवस्था की गई है
Emergency landing of CM Nitish Kumar’s helicopter