Type to search

CM पुष्कर सिंह धामी के हेलिकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

जरुर पढ़ें देश

CM पुष्कर सिंह धामी के हेलिकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Share on:

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. सीएम के विमान की लैंडिंग पंतनगर एयरपोर्ट पर हुई है. सीएम धामी देहरादुन पहुंचकर नागरिक उड्डयन विभाग की एक बैठक में हिस्सा लेने वाले थे. लेकिन तभी मौसम (Weather) खराब होने के कारण में विमान की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को सचिवालय में नागरिक उड्डयन विभाग की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे. लेकिन तभी उनके विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि नागरिक उड्डयन विभाग की ये अहम बैठक होने वाली थी. इस विभाग में हो रहे कामों के संबंध में सीएम बैठक के दौरान अधिकारियों से जानकारी लेने वाले थे.

मौसम खराब होने के कारण ये इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. उत्तराखंड में सोमवार से ही मौसम खराब है और बारिश हो रही है, जिसकी वजह से आसमान में बादल घेरे हुए हैं. ऐसे में हेलिकॉप्टर आगे नहीं बढ़ पाया, जिसके वजह जोखिम नहीं उठाते हुए से पंतनगर एयरपोर्ट पर ही लैंडिंग करानी पड़ी. अब जैसे ही मौसम साफ होगा तो दोबारा विमान उड़ान भरेगा.

मुख्यमंत्री के नहीं पहुंच पाने के कारण सचिवालय में होने वाली सभी बैठकें रद्द कर दी गई हैं. बता दें कि पिछले दो दिनों से उत्तराखंड में मौसम खराब है और बारिश हो रही है. बताया जा रहा है कि मौसम साफ होने पर ही अब विमान दोबारा उड़ान भरेगा.

Emergency landing of CM Pushkar Singh Dhami’s helicopter

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *