बांग्लादेश से ओमान जा रही सलाम एयर फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
पायलट द्वारा इंजन से निकलने वाले धुएं का पता चलने के बाद बुधवार रात सलाम एयर की फ्लाइट (चटगांव-मस्कट) को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विमान में करीब 200 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। ये सभी सुरक्षित हैं। विमान बांग्लादेश के चटगांव से ओमान की राजधानी मस्कट जा रहा था। इंजीनियर विमान की जांच कर रहे हैं।
इससे पहले, 2021 में पायलट को दिल का दौरा पड़ने की वजह से बांग्लादेशी विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। सलामएयर की लैंडिंग बांग्लादेश से जुड़े किसी विमान की दूसरी बड़ी आपातकालीन लैंडिंग है।
Emergency landing of Salam Air flight going from Bangladesh to Oman at Nagpur airport