Type to search

महंगी हो सकती है EMI, 0.50% तक बढ़ सकता है रेपो रेट

कारोबार जरुर पढ़ें देश

महंगी हो सकती है EMI, 0.50% तक बढ़ सकता है रेपो रेट

Share on:

नई दिल्ली – जल्द आपकी होमलोन की ईएमआई और महंगी होने वाली है. क्योंकि माना जा रहा है इस हफ्ते आरबीआई के एक निर्णय के बाद सभी सरकारी और निजी बैंकों से लेकर हाउसिंग फाइनैंस कंपनी होमलोन पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं. दरअसल 3 से 5 अगस्त के बीच आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होने वाली है.

मौजूदा वित्त वर्ष में आरबीआई की ये चौथी दफा मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होने जा रही है. माना जा रहा कि इस बैठक में आरबीआई रेपो रेट में 25 से 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है. ऐसा हुआ तो जहां बैंकों से होम लोन से लेकर कार लोन और एजुकेशन लोन लेना महंगा हो जाएगा. वहीं पहले से ही महंगाई ईएमआई के मार से जुझ रहे लोगों की ईएमआई और महंगी हो जाएगी.

इससे पहले आरबीआई ने मई 2022 के अपनी मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक के बाद 4 मई को रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट कर उसे 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी कर दिया था. इसके बाद 8 जून, 2022 को कमिटी की बैठक के बाद रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का फैसला लेते हुए रेपो रेट को 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया. 5 अगस्त, 2022 को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट तक फिर से रोपे रेट बढ़ाये जाने के आसार हैं.

दो बार आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के चलते वैसे ही होम लोन महंगा हो चुका है. तो जो लोग पहले से लोन ले रखे हैं उनकी ईएमआई महंगी हो चुकी है. एक तो खाने पीने की चीजों की महंगाई और उसपर से होमलोन की महंगी ईएमआई ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ रखा है. और अब फिर से आरबीआई रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला लेता है तो ईएमआई का और महंगा होना तय है. इसकी झलक इसी से मिलती है कि हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एचडीएफसी ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक के पहले से 25 बेसिस प्वाइंट होमलोन महंगा कर दिया है जो एक अगस्त, 2022 से लागू हो चुका है.

हालांकि कई जानकार ज्यादा ब्याज दर बढ़ाने को लेकर आगाह भी कर रहे हैं क्योंकि देश में इस समय मांग बेहद कम है. ब्याज दरें महंगी हुई तो मांग बढ़ाने में दिक्कत होगी और उसका खामियाजा कई सेक्टर्स को उठाना पड़ सकता है और वो भी तब जब त्योहारी सीजन दस्तक देने को है.

EMI may get expensive, repo rate may increase by 0.50%

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *