Type to search

5-डे वीक की मांग को लेकर हड़ताल करेंगे कर्मचारी, 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

कारोबार देश

5-डे वीक की मांग को लेकर हड़ताल करेंगे कर्मचारी, 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

bank Employees strike
Share on:

सरकारी बैंकों के कर्मचारी इस महीने हड़ताल पर जा सकते हैं. कर्मचारियों ने 27 जून को हड़ताल की चेतावनी दी है. 9 बैंक यूनियनों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने कहा है कि सरकार ने अगर उनकी मांग नहीं मानी तो बैंक कर्मचारी एक दिन कामकाज बंद रखेंगे. अगर कर्मचारी हड़ताल करते हैं तो लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे, क्‍योंकि 25 को महीने का चौथा शनिवार और 26 को रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन लंबे समय से बैंकों में 5 दिन का सप्‍ताह लागू करने की मांग कर रही है. उनका कहना है कि बैंकों में सप्‍ताह में सिर्फ पांच दिन काम होना चाहिए. प्राइवेट सेक्‍टर की अधिकांश बड़ी कंपनियों में यह नियम लागू है. यूएफबीयू ने अब कहा है कि 5 दिन काम और पेंशन संबंधी उनकी मांगें अगर सरकार ने नहीं मानीं तो सरकारी बैंकों के कर्मचारी 27 जून को हड़ताल पर रहेंगे.

मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन देश के 9 बैंक यूनियनों का एक संयुक्त संगठन है. इसके अलावा ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी एसोसिएशन और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर ने भी हड़ताल में शामिल होने की बात कही है. AIBEA के जनरल सेक्रेटरी सीएच वेंकटचलम ने यूएफबीयू की बैठक के बाद कहा कि उनकी मांगों में सभी पेंशनभोगियों के लिए पेंशन योजना में संधोशन, राष्ट्रीय पेंशन योजना को खत्म करना और सभी बैंक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना शामिल है. AIBOC की महासचिव सौम्या दत्ता ने कहा अगर सरकार बैंक कर्मचारियों की मांगें नहीं मानती है तो देशभर के करीब 7 लाख बैंक कर्मचारी 27 जून को हड़ताल पर रहेंगे.

अगर कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल का फैसला वापस नहीं लिया तो बैंक ग्राहकों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है. हड़ताल के असर को ज्‍यादा प्रभावी बनाने के लिए ही बैंक संगठनों ने 27 जून को चुना है. 27 जून को सोमवार है. 25 जून को सप्‍ताह का चौथा शनिवार होने के नाते बैंक बंद रहेंगे, जबकि 26 जून को रविवार होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इस तरह हड़ताल के चलते लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रह सकते हैं.

Employees will go on strike demanding 5-day week, banks will remain closed for 3 days

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *