Type to search

जम्मू-कश्मीर के सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों में एनकाउंटर जारी

देश

जम्मू-कश्मीर के सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों में एनकाउंटर जारी

Army
Share on:

जम्मू और कश्मीर में एक बार फिर से आतंकवादियों ने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की हिमाकत की है. जम्मू के सिधरा इलाके में आतंकियों ने हमला किया है, जिसका भारतीय सेना के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. जम्मू के सिधरा इलाके में दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है और माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी हो सकते हैं.

इससे पहले 20 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. कश्मीर क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि तीन में से दो आतंकवादियें की पहचान हो गई है और वे आम नागरिकों की हत्या में शामिल थे. एक आतंकवादी की पहचान लतीफ लोन के तौर पर हुई है, जो कश्मीरी पंडित पुरान कृष्ण भट्ट की हत्या में कथित तौर पर शामिल था. वहीं दूसरे आतंकवादी की पहचान उमेर नज़ीर के तौर पर हुई है जो नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में कथित तौर पर शामिल था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां के जैनपुरा इलाके के मुंझ मार्ग में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जो बाद में एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। मौके से एक एके47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद हुई थी.

Encounter continues between terrorists and security forces in Sidhra, Jammu and Kashmir

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *