Type to search

Delhi में आज भी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

देश राज्य

Delhi में आज भी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

Share
heat

देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और बारिश से लोगों को राहत मिल रही है. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक मॉनसून नहीं आया है. संभावना है कि महीने के अंत तक मॉनसून दस्तक दे सकता है. इस बीच, आज यानी 28 जून को बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज (मंगलवार) न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. वहीं, 29 जून को राजधानी में बारिश के आसार हैं. गुजरात में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां आंधी तूफान के साथ बारिश होगी.

पिछले कई दिनों से बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. आंधी तूफान की वजह से लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. पटना में आज भी बारिश की संभावना है. IMD के अनुसार, यहां का आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज हल्की बारिश होगी. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो शिमला में आज बारिश की संभावना है. यहां का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर आज कई राज्यों में बारिश होने वाली है.

Even today there will be no relief from heat in Delhi

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *