Type to search

Maharashtra political crisis : आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे फडणवीस

राजनीति

Maharashtra political crisis : आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे फडणवीस

Fadnavis
Share on:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार देर रात फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे दिया। सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव सरकार की याचिका को खारिज कर दिया और महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। ठाकरे के इस्तीफे के साथ ही महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है।

इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। जिसके मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस आज शाम सात बजे ही सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. पहले कहा जा रहा था कि वे कल शपथ लेंगे, लेकिन अब आज ही उनकी ताजपोशी कर दी जाएगी. वहीं बागी विधायक एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई पहुंच चुके हैं. वह यहां राज्यपाल से मिलेंगे. मुंबई एयरपोर्ट पर उतरकर शिंदे ने अपने समर्थकों को विक्ट्री साइन दिखाया.

रिपोर्ट के मुताबिक, आज मुख्यमंत्री के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री का भी शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद एक-दो दिन के अंदर मंत्रिमंडल का भी शपथ ग्रहण हो सकता है। बताया जा रहा है कि राजभवन में पांच कुर्सियां लगाई गई हैं। थोड़ी देर पहले एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस राजभवन पहुंच गए हैं।

Fadnavis will take oath as Chief Minister today at 7 pm

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *