PMO का फर्जी अफसर बन पहुंचा कश्मीर, लिया सुरक्षा कवर, फिर खुली पोल
कश्मीर में जालसाजी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां पहुंचे गुजरात के एक शख्स ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का एक बड़ा अफसर बताकर धोखे से बुलेट प्रूफ गाड़ी के साथ सिक्योरिटी कवर हासिल किया. मामले का खुलासा होने के बाद खुद को पीएमओ में एक अधिकारी के रूप में पेश करने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री ऑफिस में खुद को एडिशनल डायरेक्टर होने का दावा करने वाले गुजरात से आए किरण पटेल को 3 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. उसे श्रीनगर की एक स्थानीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया और वर्तमान में वह 17 मार्च तक पुलिस की रिमांड में है. कश्मीर पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 419,420,467,468, और 471 के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई और इस संवेदनशील मामले की गहन जांच शुरू की गई. ये पूरा मामला तब सामने आया जब जम्मू-कश्मीर पुलिस की सीआईडी विंग ने कश्मीर पुलिस को ललित ग्रांड होटल में रहने वाले किरण पटेल के बारे में खुफिया सूचना दी थी. इसके बाद एसपी ईस्ट श्रीनगर व एसडीपीओ नेहरू पार्क की टीम ने जांच की. पुलिस ने कहा कि इस मामले में कई संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की गई है. बहरहाल मामले की जांच अभी प्रारंभिक चरण में है.
एफआईआर कॉपी में लिखा है कि ‘किरण भाई ने खुद को भारत के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के रूप में पेश किया है. इस शख्स ने धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जीवाड़े का सहारा लेकर भोले-भाले लोगों को ठगा है. उसने जानबूझकर लोगों से पैसे और दूसरे लाभ हासिल करने के लिए एक अच्छी तरह से तैयार योजना के तहत गतिविधियों को अंजाम दिया और लोगों को ऐसे काम करने के लिए उकसाया है.’
Fake officer of PMO reached Kashmir, took security cover, then exposed