Farmer Protest..किसान आंदोलन पर नड्डा के घर दो घंटे चली हाईलेवल मीटिंग
किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर हाई लेवल बैठक बुलाई गई । बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ समेत कई लोग शामिल हुए। हालांकि, बैठक के संबंध के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
वहीं, कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी की सीमा पर पिछले चार दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने प्रदर्शनकारियों के उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी स्थित मैदान में जाने के बाद बातचीत शुरू करने के केंद्र के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।उन्होंने रविवार को कहा कि वे अपना प्रदर्शन नहीं रोकेंगे और कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जारी रखेंगे। करीब 30 किसान संगठनों की रविवार को हुई बैठक के बाद उनके प्रतिनिधियों ने कहा कि वे बुराड़ी के मैदान में नहीं जाएंगे क्योंकि वह खुली जेल है। उन्होंने कहा कि वे बातचीत के लिए किसी शर्त को स्वीकार नहीं करेंगे और दिल्ली में प्रवेश के सभी पांच रास्तों को बाधित करेंगे।
साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार उच्च किसान समितियों से संयुक्त वार्ता कर कोई हल नहीं निकालेगी तब 1 दिसंबर से सभी राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।