PM मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए फिरोजपुर SSP जिम्मेदार, SC में रिपोर्ट पेश
नई दिल्ली – पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा की चूक मामले में तत्कालीन फिरोजपुर एसएसपी की लापरवाही सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट में इस चूक की जांच को लेकर बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। जिसमें ये जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि फिरोजपुर एसएसपी ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से नहीं किया और लापरवाही बरती।
https://publish.twitter.com/?url=https://twitter.com/ANI/status/1562677501003849728
Ferozepur SSP responsible for lapse in PM Modi’s security, report presented in SC