टैंकर और भरी बस में भीषण टक्कर, 12 लोग जिंदा जले
Share

राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट बस और टैंकर ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर में खबर लिखे जाने तक 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी और यात्रियों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला.
हालांकि पुलिस ने अभी तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बस में हादसे के समय करीब 25 लोग सवार थे. 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी बस में और लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है. हालांकि भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Fierce collision between tanker and loaded bus, 12 people burnt alive