Type to search

फिल्ममेकर कमल किशोर मिश्रा ने पत्नी को कार से कुचला

मनोरंजन

फिल्ममेकर कमल किशोर मिश्रा ने पत्नी को कार से कुचला

filmmaker
Share on:

‘भूतियापा’, ‘देहाती डिस्को’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके फिल्ममेकर कमल किशोर मिश्रा पर पत्नी को कार से कुचलने का आरोप लगा है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, पत्नी ने कमल को किसी दूसरी महिला के साथ पकड़ लिया था, जिसके बाद यह हादसा हुआ. पुलिस ने बुधवार को कहा कि घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कमल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

वीडियो में कमल की पत्नी को जमीन पर गिरते देखा जा सकता है. घटना 19 अक्टूबर को वेस्ट अंधेरी में एक रिहायशी इमारत के पार्किंग एरिया में हुई थी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस घटना का वीडियो जारी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्किंग एरिया में एक महिला कार चलाने वाले को रोकती है. लेकिन वह रुकता नहीं है और कार से पहले उसे टक्कर मारता है. महिला गिर जाती है और फिर कार का अगला पहिला उस पर चढ़ा देता है. इतने में एक शख्स भागते हुए आता है और उस महिला को कार के नीचे से निकालता है.

Filmmaker Kamal Kishore Mishra rams wife into car

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *