दिल्ली के LNJP अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग
Share

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) के इमरजेंसी वार्ड में आग लगने की खबर सामने आयी है. वहीं, आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने मौके पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. जबकि आग की घटना से वार्ड में मौजूद मरीज और उनके तीमारदार घबरा गए थे. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह एलएनजेपी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अचानक आग लग गई. इसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दे दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने के बाद वहां मौजूद गार्ड्स और डॉक्टरों ने अस्पाल के स्टाफ के साथ मरीजों और उनके तीमारदारों को तत्काल बाहर निकाल लिया था. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
Fire breaks out in emergency ward of Delhi’s LNJP Hospital