तमिलनाडु के कुड्डालोर में पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग, 7 की मौत
Share

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुड्डालोर (Cuddalore) जिले में एक धमाके की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक पटाखा फैक्टरी में धमाका (Explosion in cracker factory) हुआ है। जिसके बाद हर तरह आग (Fire) लग गयी। यह आग इतना भीषण था कि देखते ही देखते पूरा फैक्ट्री जलकर खाक हो गयी। जानकरी के मुताबिक, इस भीषण आग में 7 लोगों की जलकर मौत (Deaths) हो गयी। जबकि 2 या 3 लोग गंभीर रूप से घायल (injured) बताये जा रहे है।
फैक्ट्री में धमाका होते ही हर तरफ खलबली मच गयी। पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके की वजह पता लगाने के लिए जांचकर्ता मौके पर मौजूद हैं। यह हादसा कुड्डालोर जिले के कट्टूमन्नारकोली इलाके में स्थित फैक्टरी में हुआ है। यह जगह चेन्नई से 190 किलोमीटर दूर बताई जा रही है। फ़िलहाल आग बुझाने का काम शुरू है।