Type to search

पहले कोरोना, अब प्रदूषण! दिल्ली की जहरीली हवा से बचने के लिए CPCB ने दी घर में रहने की सलाह

जरुर पढ़ें देश

पहले कोरोना, अब प्रदूषण! दिल्ली की जहरीली हवा से बचने के लिए CPCB ने दी घर में रहने की सलाह

Share on:

दिवाली के बाद से दिल्‍ली-एनसीआर की आबोहवा जहरीली हो गई है। यहां के एयर पॉल्‍यूशन से पर्यावरणविद् टेंशन में हैं। वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने इसे हेल्‍थ इमर्जेंसी की स्थिति करार दिया है। पीसीबी ने प्रदूषण से बचने के उपायों को लेकर जानकारी भी साझा की। जिन लोगों को खांसने, नाक बहने या फिर छाती में दर्द-भारीपन इत्यादि की शिकायत हो रही है तो उन्हें तत्काल चिकित्सीय परामर्श के साथ घर में ही आराम करने की सलाह दी है।

इसके साथ ही CPCB ने सलाह दी है कि अगर किसी को आवश्यक कार्य से बाहर जाना पड़ रहा है तो वे वापस घर पहुंचने के बाद तत्काल चेहरे को दो बार साफ पानी और साबुन से साफ करें। इसके बाद गुनगुने पानी का ही सेवन करें। साथ ही दिनचर्या पर भी नजर रखें। सांस लेने में कठिनाई होने पर बगैर किसी देर किए डॉक्टर से परामर्श करें।

दिल्ली के टॉप पांच प्रदूषित इलाके –
चांदनी चौक: 491
मंदिर मार्ग: 490
जनकुपरी: 489
आईटीओ: 488
पटपड़गंज: 485

First Corona, Now Pollution! CPCB advises to stay at home to avoid Delhi’s toxic air

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *