Kanpur में भी मिला Zika virus का पहला रोगी
Share

उत्तर प्रदेश का पहला जीका वायरस का रोगी कानपुर महानगर में सामने आया है। इसके बाद कानपुर स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने एयरफोर्स में मिले इस रोगी को सेवन एयरफोर्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया है।
जहां उनके परिजनों को भी रोगी से मिलने की इजाजत नहीं है। इसके साथ ही एयरफोर्स कर्मी के निवास स्थान के जकारिया कंपाउंड के एक किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। चूंकि जीका वायरस जिस मच्छर से फैलता है वो चार सौ मीटर तक की रेंज में असर डालता है। इसलिए पूरे एक किलोमिटर के इलाके में दवा का छिड़काव किया जा रहा है ताकि इसके प्रसार को रोका जा सके।
कानपुर के सीएमओ की मानें तो दिल्ली और लखनऊ से आई स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम समन्वय करके काम कर रही है। इस मामले में बात की कानपुर के सीएमओ डॉ नेपाल सिंह से।
First patient of Zika virus found in Kanpur