Type to search

मेडिकल साइंस में पहली बार! अमेरिका में किया गया दुनिया का पहला Eye ट्रांसप्लांट

दुनिया लाइफस्टाइल

मेडिकल साइंस में पहली बार! अमेरिका में किया गया दुनिया का पहला Eye ट्रांसप्लांट

Share on:

अमेरिका के डॉक्टरों ने मेडिकल दुनिया में पहली बार आंख की पूरी सर्जरी करके इतिहास रच दिया है. यह इंसान पर एक बार में पूरी आंख पर किया गया दुनिया का पहला ट्रांसप्लांट है. इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में सराहा जा रहा है, लेकिन यह तय नहीं है कि उस शख्स की आंखों की रोशनी वापस आएगी या नहीं.

सालों से डॉक्टर कॉर्निया का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण करते रहे हैं, लेकिन हाल के सर्जरी में शख्स के चेहरे के एक हिस्से और पूरी बाईं आंख को निकालना शामिल था. इस सर्जरी में डोनर के ब्लड सप्लाई और उसके ऑप्टिक तंत्रिका (Nerve) को कंट्रोल करना भी शामिल था. जिस शख्स पर यह सर्जरी की गई वह साल 2021 में 7200 वोल्ट के करंट के झटके लगने के बाद बचा था. इस घटना में 46 वर्षीय शख्स को काफी चोटें आईं थीं, इसमें उसकी बाईं आंख, कोहनी के ऊपर उसका प्रमुख बायां हाथ, उसकी नाक और होंठ, सामने के दांत, बाएं गाल के कई भागों के साथ-साथ उसकी ठुड्डी में काफी चोटे आईं थी.

शख्स के चेहरे के सफल ट्रांसप्लांट न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में किया गया था. लेकिन इससे पहले, जानवरों में पूरी आंख का ट्रांसप्लांट कुछ हद तक सफल रहा था, आंशिक रोशनी भी बहाल की जा चुकी थी, लेकिन ऐसा पहले कभी किसी जीवित व्यक्ति पर नहीं किया गया था. डॉक्टर एडुआर्डो रोड्रिग्ज ने कहा, ‘हमने चेहरे के साथ पहली बार पूरी आंख का सफल ट्रांसप्लांट किया है. यह एक जबरदस्त कामयाबी है. किसी ने सपने में भी कभी सोचा नहीं होगा कि यह संभव हो जाएगा.’

First time in medical science! World’s first eye transplant done in America

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *