Type to search

Assam में बाढ़ और भूस्खलन से हाहाकार

देश राज्य

Assam में बाढ़ और भूस्खलन से हाहाकार

assam
Share on:

पिछले कुछ दिनों से असम में भारी बारिश ने तबाही का आलम ला दिया है. राज्य के कई हिस्सों में जलजमाव और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से कई लोगों की मौत हो चुकी है. इस साल अब तक राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से 42 लोगों की मौत हुई है. असम में भारी बारिश के कारण शहरों में भी बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. राज्य में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 17 जून तक असम में तेज बारिश होती रहेगी. यानी फिलहाल इस विपदा का दो दिनों तक अंत नहीं है. पर्यावरणविद लिसिप्रिया कंगुजामो के ट्विटर पेज से ली गई तस्वीर. भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा असर असम के पहाड़ी जिलों में देखा जा रहा है. पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है जिससे कई मार्ग बाधित हो गए हैं. पहाड़ी जिला दिमा हसाओ में भारी बारिश हो रही है. इसके कारण कई जगहों पर भूस्खलन की खबर हैं. कुछ लोग ऊंचाई वाले जगहों पर भी फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए आपदा प्रबंधन की टीम लगी है.

राजधानी गुवाहाटी में भी भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया है जिसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो गई है. भारी बारिश से शहर के राजधानी गुवाहाटी के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया है – इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित अनिल नगर, नबीन नगर, राजगढ़ लिंक रोड, रुक्मिणीगांव, हाटीगांव और कृष्णा नगर हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने और उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराने के लिए नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Flood and landslide in Assam outcry

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *