Type to search

Assam में बाढ़ से हाहाकार! 5 और लोगों की डूबने से मौत, 2,542 गांव जलमग्न

देश राज्य

Assam में बाढ़ से हाहाकार! 5 और लोगों की डूबने से मौत, 2,542 गांव जलमग्न

Share
Flood

असम में बाढ़ कोहराम मचा रहा है. यहां 5 और लोगों की बाढ़ के कारण मौत हो गई है. राज्य के 25 जिलों में 22 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों की तुलना में असमवासियों को बाढ़ से थोड़ी राहत मिल रही है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक रविवार के दिन बारपेटा, कछार, दर्रांग, करीमगंज और मोरीगांव जिले में 4 बच्चों समेत कुल 5 लोगों की की बाढ़ में डूबने से मौत हो गई है. बाढ़ और भूस्खलन के कारण अबतक यहां 126 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य के दो अन्य जिलों से भी अभी कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है.असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने जानकारी देते हुए बताया कि परोपकारी संगठन और लोगों ने प्रशासन के लगभग 50 प्रतिशत काम को संभाल रखा है. वहीं, असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अभी 2,542 गांव पूरी तरह से जलमग्न हैं, जबकि 74,706.77 एकड़ कृषि योग्य जमीन पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है.

Flood in Assam outcry! 5 more people drowned, 2,542 villages submerged

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *