UP में बाढ़-बारिश का कहर, अब तक 34 लोगों की मौत
दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों से बाढ़ बारिश का कहर खूब बरप रहा है. स्थिति यहां तक आ गई कि अकेले रविवार को ही उत्तर प्रदेश के अलग अलग इलाकों में 34 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई इलाकों में बाढ़ का खतरा भयावह रूप लेता नजर आ रहा है. हालात को देखते हुए शासन ने लखनऊ समेत 45 जिलों में अलर्ट जारी किया है. प्रभावित जिलों में स्कूलों को बंद रखने के लिए आदेश दिए गए हैं.
बता दें कि नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व आसपास के इलाकों में तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है. सोमवार को भी इन सभी क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट है. हालात को देखते हुए राजधानी लखनऊ समेत सभी प्रभावित जिलों में 10 और 11 अक्टूबर को स्कूल बंद रखने के डीएम ने निर्देश जारी किए हैं. वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को समय रहते आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
मौसम विभाग ने लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, कांशीरामनगर समेत 40 से अधिक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें से कई जिलों में सोमवार की सुबह से ही बारिश शुरू भी हो गई है. वहीं बाकी इलाकों में घने बादल छाए हैं. कई इलाकों में फुहारे पड़ रहे हैं. ललितपुर, वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र आदि इलाकों में भी बारिश हो रही है.
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. रविवार को प्रदेश में 34 लोगों की मौत की सूचना आई है. यह मौतें कहीं बिजली गिरने से तो कहीं जलभराव की वजह से मकान ढहने और नदियों में बहने की वजह से हुई हैं. बाढ़ के प्रकोप से कई इलाकों में धान और गन्ना समेत दलहनी फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. कई जगह पालतू पशुओं की भी मौत हुई है. सीएम योगी ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये मदद की घोषणा की है.
Flood-rain wreaks havoc in UP, 34 people died so far