LOADING

Type to search

विदेश मंत्रालय का ड्राइवर ‘जासूसी’ के आरोप में गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेज रहा था गुप्त सूचनाएं!

देश

विदेश मंत्रालय का ड्राइवर ‘जासूसी’ के आरोप में गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेज रहा था गुप्त सूचनाएं!

Share
Foreign Ministry

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विदेश मंत्रालय के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. उस पर जासूसी का आरोप है. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को जवाहरलाल नेहरू भवन से गिरफ्तार किया गया है. वह पैसों के बदले पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं और दस्तावेज मुहैया कराता था. बताया गया है कि वह जिस व्यक्ति को जानकारी देता था, वह पूनम शर्मा या पूजा के नाम से जुड़ा हुआ था. यह मामला हनीट्रैप का माना जा रहा है.

बताया जा रहा है कि खुफिया इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने विदेश मंत्रालय के ड्राइवर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया ड्राइवर पाकिस्तान की एक महिला जासूस को विदेश मंत्रालय से जुड़ी जानकारियों को भेज रहा था. वह पूनम शर्मा नाम की जिस महिला के संपर्क में था, वह बताती थी कि वह कोलकाता में रहती है. सूत्रों का कहना है कि वह महिला पाकिस्तान की ISI की एजेंट है.

Foreign Ministry driver arrested on charges of ‘espionage’, was sending secret information to Pakistan!

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *