भ्रष्टचार के केस में आंध्र के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार, बेटा भी हिरासत में

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूर्व सीएम पर स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन घोटाले का केस चल रहा है. नंद्याल रेंज के डीआइजी रघुरामी रेड्डी और सीआईड के नेतृत्व में पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी. उनके बेटे लोकेश को भी हिरासत में लिया गया है. तड़के करीब 3 बजे शहर के आरके फंक्शन हॉल के पास उन्हें हिरासत में लिया गया. वह रैली के बाद अपने बस कैंप में आराम कर रहे थे.
पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ सीआईडी ने अरेस्ट वारंट जारी किया था. वारंट जारी होने के कुछ देर बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. वह रैली के बाद अपने बस कैंप में ही आराम कर रहे थे. टीडीपी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां मौजूद थे. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और टीडीपी समर्थकों में झड़प की भी खबर है. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Former Andhra CM Chandrababu Naidu arrested in corruption case, son also in custody