सड़क हादसे में बाल-बाल बचे आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) सड़क हादसे (Accident) के शिकार हो गए। वह इस हादसे में बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा विजयवाड़ा से हैदराबाद (Vijayawada to Hyderabad) लौटते वक्त हुआ। यह एक्सिडेंट चौटुप्पल मंडल के पास हुआ है। बताया जा रहा है गाय को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे यह हादसा हुआ। इस हादसे में गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया।
एस्कॉर्ट वाहन के अंदर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को हल्की चोटें आईं और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक ब्रेक लगने से काफिले में आगे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी चंद्रबाबू की गाड़ी से टकराई।