Type to search

असम के पूर्व CM तरुण गोगोई की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

देश

असम के पूर्व CM तरुण गोगोई की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Tarun Gogoi
Share on:

असम (Assam) के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई (Former Chief Minister Tarun Gogoi) की अचनाक तबीयत बिगड़ गई है। कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया था। पिछले कई दिनों से दिनों से गोहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Guwahati Medical College And Hospital) में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों (Doctors) के मुताबिक, कल रात 11.30 बजे उनके ऑक्सीजन सैचुरेशन (Oxygen saturation) में 88% तक अचानक गिरावट आई थी। डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें 2 लीटर ऑक्सीजन के साथ 1 यूनिट प्लाज्मा देने का फैसला किया। डॉक्टरों के मुताबिक अब उनका ऑक्सीजन स्तर 96 से 97% के बीच है।

असम के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक GMCH अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तरुण गोगोई को भर्ती किया गया था। सोमवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनके शरीर में ऑक्सीजन का लेवल गिरने लगा। बता दें कि तरुण गोगोई कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोगोई ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही ।

गौरतलब है कि गोगोई 2021 के असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए विरोधी दलों का ‘महागठबंधन’ बनाने की कांग्रेस की पहल में सबसे आगे हैं। वह अपनी पार्टी और बीजेपी विरोधी अन्य दलों के सदस्यों के साथ नियमित रूप से बैठकें कर रहे थे।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *