कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को उन्हें बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था, जहां वह डॉक्टरों की निगरानी में है.
सर गंगाराम अस्पताल द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का इलाज चेस्ट मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अरूप बसु की देखरेख में चल रहा है. उन्हें दो मार्च यानी गुरुवार को बुखार की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनके कई टेस्ट हो रहे हैं।
इसके पहले 5 जनवरी को भी उन्हें वायरल इन्फेक्शन के चलते दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था। उनकी हालत स्थिर है।