जापान के पूर्व PM शिंजो आबे को भाषण के दौरान मारी गोली

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मार दी गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिंजो को नारा शहर में सुबह गोली मारी गई. उनके सिर पर चोट आई है. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, नारा शहर में शिंजो आबे एक सभा में भाषण दे रहे थे, तभी भीड़ से एक शख्स ने गोली चला दी. जापान स्थित एक मीडिया हाउस ने अपनी रिपोर्ट में बताया, ‘जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को शुक्रवार को पश्चिमी जापानी शहर नारा में गोली मार दी गई. पूर्व जापानी प्रधानमंत्री आबे नारा शहर में एक भाषण के दौरान गिर गए.
शिंजो आबे के अचानक ऐसे गिरने से वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने वहां गोली चलने जैसी कुछ आवाज सुनी थी. आबे के गिरते ही उनके कान के पीछे से खून बहता देखा गया. फिलहाल एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
Former Japan PM Shinzo Abe shot during speech