पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर पर
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसकी जानकारी खुद प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर दी। प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘एक अस्पताल के दौरे पर मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। पिछले सप्ताह मेरे साथ संपर्क में आए उन सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना की जांच करवाएं।’
इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। पीटीआई ने अपने सूत्र के हवाले से लिखा है कि दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सफल ब्रेन सर्जरी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, ये सर्जरी खून के एक थक्के को हटाने के लिए की गई है। अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वक्त आर्मी अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।फ़िलहाल वो डॉक्टर्स के निगरानी में है। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में सेना के अनुसंधान और रेफरल (आरएंडआर) अस्पताल का दौरा कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। इन सभी लोगों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।