पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसकी जानकारी खुद प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर दी थी । प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘एक अस्पताल के दौरे पर मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। पिछले सप्ताह मेरे साथ संपर्क में आए उन सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना की जांच करवाएं।’ मौजूदा समय में वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती है।
अब अस्पताल की ओर से बयान जारी किया गया है कि ‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त को 12 बजे सेना के अस्पताल (R & R) दिल्ली कैंट में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में जांच के दौरान मस्तिष्क में खून के थक्के होने की बात सामने आई और इसके बाद उनकी सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद वह वेंटिलेटर पर हैं। उनकी स्थिति अब भी गंभीर हैं और वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।’