Type to search

आज से हर कोई ऑनलाइन देख सकेगा Supreme Court की सुनवाई, जानें कैसे

देश

आज से हर कोई ऑनलाइन देख सकेगा Supreme Court की सुनवाई, जानें कैसे

Supreme court
Share on:

देश के सर्वोच्च न्यायालय में आज से एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आज से सुप्रीम कोर्ट की समिधान पीठ में होने वाली प्रत्येक सुनवाई का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जायेगा। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट अपने पोर्टल का इस्तेमाल करेगा। इससे दुनिया में कहीं भी बैठा कोई भी व्यक्ति कोर्ट की सुनवाई को लाइव देख व सुन सकेगा।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, आज यानि 27 सितंबर दिन मंगलवार को संविधान पीठ के सामने लगे मामले जैसे EWS आरक्षण, महाराष्ट्र का शिवसेना विवाद, दिल्ली सरकार-केंद्र सरकार के विवाद समेत कई मामलों को आज सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ सुनवाई करेगी। इस दौरान लोग https://webcast.gov.in/scindia/ पर जाकर इस कार्यवाही को लाइव सुन व देख सकेंगे।

हालांकि अभी इसे लेकर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश तो नहीं आए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि ये लिंक सिर्फ सुनवाई देखने-सुनने के लिए होगा। इस प्रसारण का किसी भी तरीके से पुनर्प्रसारण नहीं किया जा सकेगा। अभी फिलहाल यह व्यवस्था प्रायोगिक दौर में है और आगे इसमें बदलाव भी संभव है।

अपनी स्थापना के बाद पहली बार 26 अगस्त को न्यायालय ने एक वेबकास्ट पोर्टल के माध्यम से तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया। यह एक औपचारिक कार्यवाही थी क्योंकि उस दिन न्यायमूर्ति रमण सेवानिवृत्त हो रहे थे।

From today everyone will be able to watch the Supreme Court hearing online, know how

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *