ईंधन की कीमत में 2.2% की कटौती, सस्ता होगा फ्लाइट का किराया?
नई दिल्ली, 16 जुलाई (वि.प्र.) – लंबे इंतजार और लगातार कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 2.2 प्रतिशत की कटौती की गई. यह कमी अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में गिरावट की वजह से आई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, एटीएफ के दाम में 3,084.94 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.2 प्रतिशत की कटौती करके इसे 1,38,147.93 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है.
एटीएफ की कीमत में इस साल केवल दूसरी बार कटौती गई है. पिछले महीने इसकी कीमत 1,41,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर (141.23 रुपये प्रति लीटर) के चरम पर पहुंच गई थी. एटीएफ के दाम पिछले पखवाड़े अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के आधार पर हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को संशोधित किए जाते हैं. इससे पहले एक जुलाई को कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
माना जा रहा है कि क्रूड की कीमतों में नरमी की वजह से यह कमी आई है. पिछले लगभग एक हफ्ते से क्रूड 100 डॉलर के आस-पास ट्रेड कर रहा है. पिछले दिनों ये 120 डॉलर के करीब था. अब कीमतों में कमी आई है और आगे भी क्रूड में कमी का अनुमान लगाया जा रहा है. लिहाजा एटीएफ भी सस्ता हुआ है.
विमान संचालन में ATF पर होने वाले खर्च की हिस्सेदारी 40 फीसदी रहती है. यही कारण है कि हवाई ईंधन के दाम बढ़ने से यात्रियों पर सीधा असर पड़ता है. अब जब कीमतों में कमी की जा रही है तो माना जा रहा है कि हवाई सफर भी सस्ता हो सकता है.
Fuel price cut by 2.2%, flight fares will be cheaper?