Type to search

G20 Summit : दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी, होटलों में हथियारों का गोदाम

देश

G20 Summit : दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी, होटलों में हथियारों का गोदाम

Share on:

देश की राजधानी दिल्ली G20 Summit के लिए पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली में 9-10 सितंबर को 18वें जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. जिस तरह का आयोजन हो रहा है और जैसी खूबसूरती से दिल्ली को सजाया गया है, जैसी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, वैसा साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद पहली बार देखने को मिल रहा है. 80 के दशक के बाद यह पहला अवसर से जब दुनिया के 20 सबसे शक्तिशाली देशों के नेता दो दिनों तक एक ही छत के नीचे होंगे.

जाहिर है दिल्ली में इतना बड़ा VVIP जमावड़ा है तो सुरक्षा व्यवस्था भी खास ही होगी. दिल्ली को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है और 8,9,10 सितंबर को दिल्ली किसी छावनी से कम नहीं है. सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि दिल्ली की सीमा से 100 दूर तक की हर हरकत पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है. G20 Summit के लिए विदेशी मेहमानों का दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है. यूरोपीय यूनियन के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन दिल्ली पहुंच चुके हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज यानी शुक्रवार 8 सितंबर को दिल्ली पहुंच जाएंगे. दिल्ली पहुंचते ही उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी. भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी आज ही दिल्ली पहुंच जाएंगे. बता दें कि ऋषि सुनक की यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर, जापान के प्रधानमंत्री फिमियो किशिदो और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भी आज जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच जाएंगे.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी20 बैठक में शामिल होने के लिए नहीं आ रहे हैं. स्पेन के राष्ट्रपति कोविड पॉजिटव पाए गए हैं इसलिए वह भारत नहीं आ रहे हैं. उनकी जगह विदेश मंत्री और उपराष्ट्रपति दिल्ली पहुंचेंगे. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के भी दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. दक्षिण अफ्रीका, तुर्कीये और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति भी आज दिल्ली पहुंच जाएंगे. नाइजीरिया के राष्ट्रपति कल यानी गुरुवार 7 सितंबर को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. इनके अलावा ब्राजील, इटली और बांग्लादेश के राष्ट्राध्यक्ष भी दिल्ली आ सकते हैं.

G20 बैठक बड़े ही हाई लेवल की मीटिंग है और इसके लिए दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी पहरा दे रहे हैं. दिल्ली के 35 किलोमीटर के इलाके में दिल्ली पुलिस के 50 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इनके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स, NSG और CRPF के कमाडो को भी तैनात किया गया है. दिल्ली की ऊंची-ऊंची बिल्डिगों पर एंटी एयरक्राफ्ट गन लगाई गई हैं. छोटी से छोटी हरकत को कैप्चर करने के लिए 30 हजार CCTV कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं. यही नहीं फेस रिकगनिशन कैमरों का भी उपयोग किया गया है.

इन एजेंसियों के हाथ में सुरक्षा –
दिल्ली पुलिस
पैरामिलिट्री फोर्स
NSG
CRPF
IB
RAW
ब्रिटेन की MI6
रूस के KGB
अमेरिका की CIA
इजरायल की मोसाद

G20 Summit का आयोजन प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम में किया जा रहा है. प्रगति मैदान के नीचे हाल मेंबनी टनल में कमांडोज को खोजी कुत्तों के साथ तैनात किया गया है. विदेशी मेहमान दिल्ली-NCR के जिन 23 फाइव स्टार होटलों में रुकेंगे, उनकी भी 24 घंटे निगरानी की जाएगी. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए इन 23 होटलों के ऊपर No Fly Zone घोषित कर दिया गया है. यही नहीं प्रगति मैदान से लेकर पीएम आवास तक के पूरे क्षेत्र को भी नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. G20 बैठक के दौरान दिल्ली में किसी भी बायो वेपन और केमिकल वेपन तक से निपटने की व्यवस्था की गई है.

मेहमानों की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो और जरूरत पड़ने पर सुरक्षाबलों को हथियार की कमी न हो इसके लिए होटलों को शस्त्रागार (Armory) बना दिया गया है. जिन होटलों में विदेशी महमान ठहरने वाले हैं उन्हीं होटलों में हथियारों का गोदाम बनाया गया है. मेहमानों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया गया है. किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए जिन होटलों में विदेशी मेहमान रुकेंगे, वहां Indian Air Force के चॉपरों को भी मुस्तैद रखा गया है. इनके अलावा विदेशी मेहमानों की अपनी सीक्रेट सर्विस भी उनकी सुरक्षा में हरदम तैयार रहेगी.

G20 Summit: Security personnel at every nook and corner in Delhi, arms warehouse in hotels

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *