Type to search

50MP ट्रिपल कैमरे के साथ Galaxy F23 5G लॉन्च

कारोबार जरुर पढ़ें देश

50MP ट्रिपल कैमरे के साथ Galaxy F23 5G लॉन्च

Share on:

Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह गैलेक्सी F सीरीज का पहला Snapdragon 750G मोबाइल चिपसेट स्मार्टफोन है, जो 120Hz फुल एचडी प्लस डिस्पले सपोर्ट के साथ आता है। फोन में वॉइस फोकस, ऑटो डेटा स्विचिंग और पावर कूल टेक्नोलॉजी दी गई है। Galaxy F23 5G स्मार्टफोन स्मूथ एक्सपीरिएंस के साथ आता है। गैलेक्सी F सीरीज इमर्सिव एक्सपीरिएंस, लाइटिंग फास्ट कनेक्टिविटी और कटिंग एज परफॉर्मेंस के साथ आएगा।

कीमत –
Galaxy F23 5G स्मार्टफोन को एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा। फोन के 4 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये होगी। जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में आता है। लेकिन लॉन्च ऑफर में 4 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वही 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज 15,999 रुपये में आएगा। फोन की खरीद पर ICICI बैंक कार्ड पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। Galaxy F23 5G स्मार्टफोन Samsung.com, Flipkart.com और सेलेक्टेड रिटेल स्टोर पर 16 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

फीचर्स –
Galaxy F23 5G स्मार्टफोन को 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटिव U सिनेमैटिक व्यूइंग एक्सपीरिएंस दिया गया है। फोन 120Hz स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा।

Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन को Snapdragon 750G मोबाइल प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया है।

Galaxy F23 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करेगा। फोन 2 साल तक OS अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा।

फोन HDR गेमिंग और 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। फोन रैम प्लस फीचर सपोर्ट के साथ आएगा। जिससे फोन में 12 जीबी का रैम सपोर्ट मिलेगा।

Galaxy F23 5G में पहली बार पावर कूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

Galaxy F23 5G स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस सपोर्ट दिया गया है। फोन से सिंगल क्लिक में 10 वीडियो और इमेज को क्लिक कर पाएंगे। Galaxy F23 5G स्मार्टफोन मैक्रो लेंस सपोर्ट के साथ आएगा। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

Galaxy F23 5G स्मार्टफोन में 12 5G बैंड्स दिए गए हैं। Galaxy F23 5G ऑटो डेटा स्विचिंग वाला F सीरीज का पहला स्मार्टफोन है। मतलब अगर आपके प्राइमरी सिम में नेटवर्क नहीं हैं, तो सेकेंड सिम से कॉल रिसीव के साथ डेटा का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जिसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Galaxy F23 5G launched with 50MP triple cameras

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *