Ganesh Chaturthi : बॉलीवुड स्टार्स भी धूमधाम से मना रहे गणेशोत्सव, कई सितारों ने दी शुभकामनाएं
Share

10 सितंबर यानि आज देश भर में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। यह त्यौहार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन, इस साल कोरोना की वजह से बड़े ही साधगी से मनाया जा रहा है। हर साल यहां भव्य पंडालों में गाजे-बाजे के साथ गणपति विराजमान होते हैं। उनकी दस दिन तक पूजा-अर्चना होती है।
बॉलीवुड सेलेब्स भी धूमधाम से अपने घर में बप्पा को लेकर आते हैं। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस को शुभकामनाएं भी देते हैं। अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपने घर पर गणपति बप्पा के आगमन की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘गणपति बप्पा मोरिया। वो घर आ गए हैं। हम हर साल इस दिन का कितनी बेसब्री से इंतजार करते हैं। अपने चहेते बप्पा के घर आने के इंतजार में, पापा का स्वभाव एक बच्चे की तरह हो जाता है। मुकेश आवास पर उनके आगमन का जश्न मनाने के लिए परिवार महीनों पहले ही तैयारी शुरू कर देता है।’
सिंगर और ‘बिग बॉस 14’ फेम राहुल वैद्य ने गणेशोत्सव के शुभ अवसर पर गणपति महामंत्र जाप का वीडियो जारी किया।
मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने सोशल मीडिया पर फैंस को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
अमिताभ बच्चन ने फैंस को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया- ‘गणेश चतुर्थी की अनेक अनेक शुभकामनाएं।’
दिग्गज एक्ट्रेस नफीसा अली ने इंस्टाग्राम पर गणपति बप्पा की तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे गणेशजी घर आ गए हैं… आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। भगवान गणेश आप पर सुख-समृद्धि की वर्षा करें। गणपति बप्पा मोरिया! भगवान गणेश आपके जीवन से सभी बाधाओं, चिंताओं, दुखों और नकारात्मकता को दूर करें…।’
Ganesh Chaturthi: Bollywood stars are also celebrating Ganeshotsav with pomp, many stars have given their best wishes