Type to search

Ghaziabad : PNB में दिनदहाड़े लूट, बाइकों पर आए थे बदमाश

Breaking जरुर पढ़ें देश

Ghaziabad : PNB में दिनदहाड़े लूट, बाइकों पर आए थे बदमाश

Share on:

गाजियाबाद में दिनदहाड़े बैंक लूट की खबर सामने आ रही है। जहां हथियारों से लैस बदमाशों ने नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक (सिहानी ब्रांच) में वारदात को अंजाम दिया. दो बाइक से आए चार बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपये की लूट की और फरार हो गए.

घटना के बाद बैंक परिसर में हड़कंप मच गया. बाहर का मौहाल भी दहशत भरा नजर आया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि बदमाशों तक पहुंचा जा सका.

बता दें कि इससे पहले 28 मार्च को गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मियों से बड़ी लूट की वारदात हुई थी. बेखौफ बदमाश पेट्रोल पंप कर्मियों से दिनदहाड़े बंदूक के बल पर 25 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना उस वक्त हुई जब पेट्रोल पंप कर्मी ये रकम बैंक में जमा करने जा रहे थे. लूट की ये वारदात मसूरी थाना इलाके के गोविंदपुरम की थी.

Ghaziabad: Robbery in broad daylight in PNB, miscreants came on bikes

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *