गाजियाबाद : सोशल मीडिया पर LIVE सुसाइड कर रहा था युवक, META ने ऐसे बचाई जान
सोशल मीडिया पर लाइव करते हुए सुसाइड करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा मामला भी सामने आया है, जहां एक शख्स लाइव करते हुए सुसाइड करने जा रहा था. लेकिन उसी लाइव की बदौलत पुलिस ने उसकी जान बची ली. दरअसल, ये मामला यूपी के गाजियाबाद जिले का है. इस पूरे मामले की कहानी काफी दिलचस्प है.
गाजियाबाद के विजयनगर थाना इलाके में उस रात एक युवक ने अचानक फेसबुक पर लाइव करना शुरू किया. जिसमें उसने बताया कि वह फांसी लगाने जा रहा है. वो फांसी लगाने की तैयारी कर चुका था. उसने छत के पंखे से एक चादर बांधी और उसके नीचे कुर्सी रख दी थी. इस लाइव के चलते ही फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की पैरेंट कंपनी मेटा (META) के कैलिफोर्निया (अमेरिका) में स्थित हेडक्वार्टर ने युवक की लोकेशन समेत यूपी पुलिस को फौरन एक अलर्ट भेजा.
यह अलर्ट मेटा (META) ने लखनऊ में मौजूद यूपी के डीजीपी ऑफिस को ईमेल के जरिए भेजा था. ईमेल पर जानकारी मिलने के बाद यूपी पुलिस ने अभय शुक्ला नामक उस युवक की लोकेशन ट्रेस की. पुलिस को पता चला कि अभय गाजियाबाद के विजयनगर थाना इलाके से लाइव कर रहा है. फौरन इस बात की सूचना डीजीपी ऑफिस ने विजयनगर थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस लोकेशन पर तो पहुंच गई थी लेकिन 20 मीटर के दायर में युवक का मकान तलाश करना पुलिस के लिए आसान नहीं था.
लिहाजा, पुलिस ने इसका दूसरा उपाय निकाला. विजय नगर थाने की एसएचओ ने अभय के नंबर पर कॉल किया. युवक नंबर काटता रहा. लेकिन 8वीं बार युवक ने कॉल रिसीव कर ली. इसके बाद एसएचओ ने उसे बातों में उलझाए रखा. उसे समझाया. इसी दौरान पुलिस ने उसकी लोकेशन तलाश कर ली. पुलिस उसके कमरे पर जा पहुंची और दरवाजा खटखटाया. अभय को इस बात का अंदाजा नहीं था कि दरवाजे पर पुलिस है. उसने दरवाजा खोला तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
एसीपी विजय नगर अंशु जैन के अनुसार पुलिस ने मौके पर देखा कि वो युवक पंखे से लटककर खुदकुशी करने जा रहा था. अगर पुलिस कुछ देर और नहीं आती को उसका बचना नामुमकिन था. अभय को थाने लाया गया. उससे पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का रहने वाला है. वह गाजियाबाद के विजयनगर के सेक्टर 12 में रहता है. कुछ समय पहले तक वो नौकरी करता था. इसके बाद उसने मोबाइल का बिजनेस शुरू किया था. जिसमें उसे 90 हजार रुपये का नुकसान हुआ. इसी बात से परेशान होकर वो यह खौफनाक कदम उठा रहा था.
इसके बाद पुलिस ने करीब 6 घंटे तक अभय शुक्ला की काउंसलिंग कराई. इसके बाद उसे अपनी गलती अहसास हुआ. फिर उसने पुलिस के सामने दोबारा ऐसा ना करने की कसम खाई. कुल मिलाकर सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी के चलते ही पुलिस ने अभय की जान बचा ली.
Ghaziabad: Youth was committing suicide LIVE on social media, META saved his life like this