गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना पॉजिटिव
गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। फिलहाल सावंत होम आइसोलेशन (Isolation) में हैं। इसी के प्रमोद सावंत चौथे मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें कोरोना हुआ है। इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी संक्रमित हो चुके हैं।
सीएम प्रमोद सावंत ने ट्वीट करके कहा, ‘सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं असिम्टोमेटिक हूं और इसलिए होम क्वारनटीन हूं। मैं घर से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखूंगा। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।’ बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई जनप्रतिनिधि इस खतरनाक वायरस की चपेट में आए हैं। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। प्रमोद सावंत फिलहाल अपने आवास से ही मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारियों को निभाएंगे।