Type to search

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, चेक करें नए दाम

कारोबार

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, चेक करें नए दाम

Gold and silver
Share on:

सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, कमजोर वैश्विक संकेतों और रुपये के मूल्य में सुधार के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 49,571 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं और अब यह 57,090 रुपये में बिक रही है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 303 रुपये के नुकसान के साथ 49,571 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,874 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की हाजिर कीमत 197 रुपये की गिरावट के साथ 57,090 रुपये प्रति किग्रा रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 57,287 रुपये प्रति किग्रा थी.

जानकर के मुताबिक, अमेरिकी एफओएमसी की बैठक से पहले ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि किए जाने की आशंका ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया. इसके अलावा डॉलर के मजबूत होने से सोने में गिरावट आई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोने का भाव 46,000 रुपये तक आ सकता है. इसका कारण बताते हुए लिखा गया हैं कि वैश्विक और घरेलू मार्केट में फिलहाल कोई ऐसा फैक्‍टर नजर नहीं आ रहा, जिससे सोने के भाव को सहारा मिले. पहले रूस और यूक्रेन की जंग की वजह सोने के कीमतों में तेजी आई थी, लेकिन अब इस तनाव का असर भी जाता रहा है.

Gold and silver prices fall, check new prices

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *