Type to search

Gold Price : आज फिर सस्ता हुआ सोना, चेक करें दाम

कारोबार जरुर पढ़ें देश

Gold Price : आज फिर सस्ता हुआ सोना, चेक करें दाम

Share

नई दिल्ली – घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है. मंगलवार को कीमती धातुओं में 0.50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल वायदा सोने का भाव (Gold Price) 1.31 फीसदी प्रति 10 ग्राम टूट गया. जबकि मई वायदा चांकी की कीमत (Silver Price) 1.30 फीसदी गिर गई. आपको बता दें कि भारत में बिकवाली के मौजूदा दौर से पहले पिछले हफ्ते सोना उछलकर 55,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. पिछले हफ्ते 2,070.44 डॉलर को छूने के बाद हाजिर सोना 0.4 फीसदी घटकर 1,943.09 डॉलर प्रति औंस रह गया.

वैश्विक बाजारों में सोने पर दबाव था क्योंकि फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बॉन्ड यील्ड चढ़ गया था. फेड बैठक में पॉलिसी बनाने वाले ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं. रूस के यूक्रेन पर हमले और उच्च मुद्रास्फीति के कारण पिछले हफ्ते सोना ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गया था. महंगाई दर में बढ़ोतरी से सेफ हेवन की मांग को बढ़ावा मिला था.

मंगलवार को एमसीएक्स पर अप्रैल वायदा सोने का दाम 684 रुपये या 1.25 फीसदी गिरकर 51,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं मई वायदा चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट आई और यह 893 रुपये टूटकर 67,951 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. वैश्विक इक्विटी बाजारों में तेजी आई से बुलियन पर भी दबाव पड़ा. यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की दो दिवसीय नीति बैठक आज से शुरू हो रही है और बाजार की सहमति यह है कि यूएस फेड इस बैठक में ब्याज दरें बढ़ा सकता है.

चीन (China) के बाद भारत (India) सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है. सोने का आयात मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की जरूरत को पूरा करने के लिए किया जाता है. देश का सोने का आयात (Gold Import) चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल-फरवरी) में 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी, 2022 में बहुमूल्य धातु का आयात हालांकि 11.45 फीसदी घटकर 4.7 अरब डॉलर रह गया. चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में सोने का आयात बढ़ने से देश का व्यापार घाटा भी बढ़ा है. 2021-22 के पहले 11 माह में व्यापार घाटा बढ़कर 176 अरब डॉलर हो गया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 89 अरब डॉलर रहा था.

भारत का सोने (Gold) का आयात वर्ष 2021 में 1,067.72 टन हो गया, जो कोविड-19 महामारी (COVID-19 pandemic) के कारण वर्ष 2020 के दौरान 430.11 टन था. स्विट्जरलैंड (Switzerland) से सबसे अधिक 469.66 टन सोना आयात किया गया. इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से 120.16 टन, दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से 71.68 टन और गिनी (Guinea) से 58.72 टन सोने का आयात किया गया.

Gold Price: Gold became cheaper again today, check the price

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *