Gold Price : फिर महंगा हुआ सोना, जानें आज के दाम
आज फिर सोना महंगा हो गया। एमसीएक्स पर सोने के दाम 0.25 फीसदी बढ़ गया। इस बढ़त के बाद सोने की कीमत पिछले दिन के वायदा भाव 49,132 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 49,420 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। सोने के साथ-साथ आज चांदी की चमक भी बढ़ी है। इसकी कीमत में 0.57 फीसदी की तेजी आई है।
इस बढ़त के साथ चांदी का भाव बढ़कर 66,940 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। पिछले दिन वायदा कारोबार में चांदी की कीमत गिरावट के साथ 66,613 रुपये प्रति किलोग्राम थी। बता दें कि देश में सोने की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य कर और मेकिंग चार्ज के कारण अलग-अलग होती है।
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट –
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
Gold Price: Gold becomes expensive again, know today’s price