Type to search

CBI कस्टडी से गायब हुआ 45 करोड़ रुपये का सोना

देश

CBI कस्टडी से गायब हुआ 45 करोड़ रुपये का सोना

why you should invest in gold bond
Share on:

तमिलनाडु से एक हड़कंप मचा देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल सीबीआई ने 103 किलोग्राम से अधिक का सोना जब्त किया गया था वो गायब हो गया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे गोल्ड की कीमत 45 करोड़ के करीब है। उसे सीबीआई की सेफ कस्टडी में रखा गया था। इस पर अब मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सीबी-सीआईडी को मामले की जांच का आदेश दिया है।

जानकारी के मुताबिक, साल 2012 में चेन्नई के सुराना कॉर्पोरेशन लिमिटेड के दफ्तर में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी। जहां से 400.5 किलोग्राम सोना जब्त किया था। जिसमें सोने की ईंटों और ज्वैलरी शामिल थी। उसके बाद गोल्ड को सीबीआई के कस्टडी में रखा गया था। सोने को सीलकर सीबीआई की सेफ कस्टडी में रखने के बाद चेन्नई की प्रिसिंपल स्पेशल कोर्ट को सेफ और वॉल्ट्स की 72 चाबियां सौंप दी दिया था।

हालांकि, दस्तावेज में इसका कोई डेटा नहीं मिला है। वहीं, इस पूरे मामले पर सीबीआई का कहना है कि जब गोल्ड को जब्त किया गया था। उस वक्त इनका वजन एक साथ किया गया था। सीबीआई ने बताया कि जब एसबीआई और सुराना के बीच कर्ज के मामले के निस्तारण के लिए नियुक्त किए गए और लिक्विडेटर को सौंपते वक्त इनका वजन अलग-अलग किया गया। यही कारण है कि इनके वजन में फर्क नजर आ रहा है। जांच जारी है।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *