Type to search

यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन रूट्स पर शुरू होगी कुल 26 नई फ्लाइट्स

जरुर पढ़ें देश

यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन रूट्स पर शुरू होगी कुल 26 नई फ्लाइट्स

Share on:

स्‍पासजेट अपने ग्राहकों को लिए खुशखबरी लेकर आया है. अब यात्रियों को फ्लाइट की कंफर्म टिकट पाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि स्पाइसजेट ने 26 नई घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है. इसके साथ ही की रेगुलर रूट्स पर भी फ्लाइट्स की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है.

इससे यात्रियों को आसानी फ्लाइट की कंफर्म टिकट मिल जाएगी. बता दें कि देश के प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए कंपनी बोइंग-737 और Q400 विमानों का यूज करेगी.

स्पाइसजेट कंपनी ने यह जानकारी दी है कि 22 जुलाई 2022 से कुल 26 नई फ्लाइट्स का संचालन शुरू होगा. इसमें देश के कई रूट्स शामिल हैं जैसे हैदराबाद-जम्मू, झारसुगुडा-मदुरई, वाराणसी-अहमदाबाद, नासिक-दिल्ली, मुंबई-गुवाहाटी और कोलकाता-जबलपुर रूट्स की सीधी फ्लाइट्स शामिल हैं. वहीं कुल रूट्स की फ्लाइट्स की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है. इसमें दिल्ली-धर्मशाला, अमृतसर-अहमदाबाद, अमृतसर-अहमदाबाद, दिल्ली-हैदराबाद जैसे रूट्स शामिल हैं.

Good news for travelers! A total of 26 new flights will start on these routes.

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *