खुशखबरी! सोना ₹723 और चांदी ₹2072 हुई सस्ती
Share

सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी बुधवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सोना 723 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है तो चांदी 2072 रुपये प्रति किलो टूटी है। अपने ऑल टाइम हाई रेट से सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4673 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19927 रुपये सस्ती है।
24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 53128 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 58441 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 57763 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 65539 रुपये में देगा।
18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38686 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ 39846 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 43831 रुपये का पड़ेगा। अगर 22 कैरेट सोने का भाव 47248 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 48665 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 53531 रुपये का पड़ेगा।
Good News! Gold became cheaper by ₹723 and silver by ₹2072