खुशखबरी! रेलवे ने सस्ता किया थर्ड AC का किराया
अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास टिकट का किराया घटा सस्ता कर दिया है. अब यात्री कम पैसे खर्च करके एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास का मजा ले सकेंगे. ऐसा इसलिए हुआ कि भारतीय रेलवे ने इस क्लास के लिए प्री फेयर बहाल कर दिया है. इससे पहले पिछले साल नवंबर में इसे किराए को एसी 3-टियर टिकट की कीमत में मिला दिया था.
भारतीय रेलवे इस बहाली के बाद भी रेलवे यात्रियों को लिनेन की पेशकश जारी रखेगा. रेलवे के एक आदेश ने एक पुराने सर्कुलर को वापस ले लिया है जिसमें एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास टिकट का किराया एसी 3-टियर टिकट के किराए के बराबर कर दिया गया था. रेलवे के मुताबिक, जिन यात्रियों ने ऑनलाइन और काउंटर से टिकट बुक कराया है, उन्हें पहले से बुक टिकट के लिए अतिरिक्त राशि का रिफंड कर दिया जाएगा.
रेलवे ने सितंबर 2021 में 3ई को एक क्लास के रूप में पेश करते हुए घोषणा की थी कि इन नए शुरू किए गए कोचों में किराया सामान्य एसी 3 कोचों की तुलना में 6-8 प्रतिशत कम होगा. इसने यात्रा की श्रेणी को “दुनिया में सबसे अच्छी और सस्ती एसी यात्रा सेवा” के रूप में पेश किया. नवंबर 2022 के आदेश से पहले यात्री विशेष ट्रेनों में 3ई की एक अलग श्रेणी के तहत एसी 3 इकोनॉमी टिकट बुक कर सकते थे, जहां रेलवे ऐसी सीटों की पेशकश करता था.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में 11,277 सामान्य एसी 3 कोचों की तुलना में 463 एसी 3 इकोनॉमी कोच हैं. एसी 3 इकोनॉमी कोच में सामान्य एसी 3 कोच की तुलना में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं हैं. एसी 3-टियर इकॉनमी के विलय से यात्रियों को करीब 60-70 रुपए अतिरिक्त चुकाने पड़े. जबकि सामान्य एसी 3-टियर कोच में 72 बर्थ होती हैं, एसी 3-टियर इकॉनमी में 80 बर्थ होती हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, रेलवे ने अपनी शुरुआत के पहले साल एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास से 231 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं अप्रैल-अगस्त 2022 तक इन कोचों में 15 लाख लोगों ने यात्रा की, जिससे रेलवे ने 177 करोड़ रुपए की कमाई की है.
Good News! Railways made the fare of third AC cheaper