Type to search

Gopalganj में हुए double murder से राजधानी में अफसर तलब

क्राइम राज्य

Gopalganj में हुए double murder से राजधानी में अफसर तलब

Gopalganj..double murder
Share on:

Gopalganj..में शनिवार की सुबह राजापुर गांव में अपराधियों ने सपहा गांव निवासी ठेकेदार देवेंद्र पांडेय तथा इसी गांव के निवासी बीडीसी सदस्य पप्पू पांडेय की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि बदले के नियत से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस मामले में अपराधियों की गोली के शिकार बने ठेकेदार देवेंद्र पांडेय के पुत्र रुपेश पांडेय के आवेदन पर छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इसमें Gopalganj..मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमराव गांव निवासी कुख्यात गुड्डू राय, उसके भाई पप्पू राय, हथुआ थाना क्षेत्र के रुपनचक गांव निवासी राजद नेता जेपी यादव, गोपालपुर थाना क्षेत्र के तारा नरहवा गांव निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य सुरेंद्र राय के पुत्र राजू राय सहित छह लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर तारा नरहवा गांव निवासी राजू राय सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस दोहरे हत्याकांड में आरोपित कुख्यात गुड्डू राय हत्या, अपहरण सहित आधा दर्जन मामले में आरोपित रह चुका है। वहीं इस हत्याकांड में नामजद रुपनचक गांव निवासी राजद नेता जेपी यादव के घर पर कुछ महीने पहले अपराधियों ने फायरिग कर उनके पिता, माता तथा भाई की हत्या कर दी थी। गोलीबारी में राजद नेता जेपी यादव भी घायल हो गए थे। इस तीहरे हत्याकांड में राजद नेता जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय, उनके भाई कुख्यात सतीश पांडेय, भतीजा जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने कुख्यात सतीश पांडेय तथा उनके पुत्र जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Gopalganj..में double muder से सीएम ने लगाई फटकार

Gopalganj..में डबल मर्डर के बाद सीएम Nitish Kumar ने शनिवार को बिहार सरकार के मुख्‍य सचिव और आला अधिकारियों काे तलब किया। राज्‍य में बिगड़ती कानून व्यवस्‍था पर मुख्‍यमंत्री आवास में शीर्ष अधिकारियों की बैठक हुई । माना जा रहा है कि बिहार के कानून व्‍यवस्‍था को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं। अफसरों को बैठक में कड़ी फटकार लगाई गई है।

जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की विशेष टीम छापेमारी अभियान चला रही है।

http://sh028.global.temp.domains/~hastagkh/bihar-kidnapping-is-becoming-a-dirty-industry/
Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *