भारतीय नौसेना में 10वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, जल्दी करें आवेदन

नई दिल्ली, 4 अगस्त (वि.प्र.) – भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन मेट पदों पर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए इंडियन नेवी में शामिल होने का शानदार मौका है. यहां ट्रेड्समैन मेट पदों पर 100 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे मुख्यालय अंडमान और निकोबार कमांड की आधिकारिक वेबसाइट andaman.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ग्रुप सी पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू होगी और 6 सितंबर, 2022 को समाप्त होगी. यह भर्ती अभियान संगठन में 112 ट्रेड्समैन मेट पदों को भरेगा.
वैकेंसी डिटेल्स –
जनरल – 43 पद
ईडब्ल्यूएस – 11 पद
ओबीसी – 32 पद
एससी – 18 पद
एसटी – 08 पद
ट्रेड्समैन की कुल रिक्तियां –
112 पद
योग्यता –
उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से प्रमाण पत्र होना चाहिए.
आयु –
उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षिक वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया –
योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन बेस्ड लिखित परीक्षा में उपस्थित होना होगा. परीक्षा का प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा और यह अंग्रेजी और हिंदी में होगा. परीक्षा की सही तारीख, समय और स्थान के बारे में उम्मीदवारों को पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर सूचित किया जाएगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार मुख्यालय अंडमान और निकोबार कमांड की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करें –
http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10702_46_2223b.pdf
Government job for 10th pass in Indian Navy, apply soon