Type to search

सरकारी न्यूज चैनल पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा

जरुर पढ़ें दुनिया देश

सरकारी न्यूज चैनल पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा

Share

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भागने के बाद से श्रीलंका में लोगों की आक्रोश तेज हो गई है. आज पीएम आवास, संसद भवन पर धावा बोलने के बाद उग्र भीड़ सरकारी न्यूज चैनल के दफ्तर में भी घुस गई. इतना ही नहीं एक प्रदर्शनकारी वहां न्यूज एंकर की जगह आकर बैठ गया और लाइव आकर बोलने लगा. इसके बाद टीवी चैनल का प्रसारण बंद करना पड़ा.

श्रीलंका आज चार दिन बाद फिर उबाल पर है. राष्ट्रपति गोटाबाया देश छोड़ कर मालदीव चले गए हैं, जिसके बाद श्रीलंका की जनता सड़कों पर उतर आई है. संसद भवन और पीएम हाउस में घुसने से जब पुलिस ने भीड़ को रोका तो हंगामा मच गया. प्रदर्शनकारियों को डराने-भगाने के लिए हवा में 10-12 राउंड फायर भी किये गए. लेकिन इससे कोई असर नहीं हुआ.

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देर रात देश छोड़कर भाग गये. वह मिलिट्री प्लेन से मालदीव पहुंच गये हैं. वह अपनी पत्नी और करीब 10 और खास लोगों को लेकर वहां पहुंचे हैं. यहां ये राजपक्षे दुबई जा सकते हैं. गोटाबाया ने अबतक राष्ट्रपति पद से इस्तीफा नहीं दिया है. माना जा रहा है कि वह दुबई से आगे जहां जाना चाहते हैं. वहां पहुंचकर इस्तीफा देंगे.

Government news channel occupied by protesters

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *