Greece : भीषण ट्रैन हादसा, अब तक 26 लोगों की मौत, 85 घायल
Share

ग्रीस में भीषण ट्रेन हादसा हो गया है। ट्रेन और मालगाड़ी के बीच मंगलवार रात जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 85 लोग घायल हो गए हैं।
राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एथेंस से लगभग 380 किलोमीटर उत्तर में टेम्पे के पास ये दुर्घटना हुई है। मालगाड़ी से टक्कर के बाद ट्रेन पटरी से उतर गईं। टक्कर के बाद ट्रेन में आग भी लग गई है। लारीसा शहर के अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
अभी तक इस हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Greece: Horrific train accident, 26 people killed so far, 85 injured